सामाजिक मूल्य प्रणाली का समर्थन करने के प्रयास में बौरी मेमोरियल एजुकेशनल ए ́ड मेडिकल ट्रस्ट के तत्वावधान में चलाए जा रहे दिशा - एक पहल के तहत अकादमिक उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। यह पुरस्कार समारोह शहर के विभिन्न स्कूलो ́ के प्रधानाचार्यों और दसवी ́ कक्षा
के छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरित करने और पहचानने के लिए आयोजित किया गया था। इस समारोहके लिए सत्र २०२१-२२ के दसवीं कक्षा के टॉपर्स और शहर के ६० स्कूलों के प्रधानाचार्यों को इनोसेंट हाट्र्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में आमंत्रित किया गया। इस समारोह में डॉ. पलक बौरी,
डायरेक्टर सीएसआर ने मुखय अतिथि की भूमिका निभाई। जबकि डॉ. अनूप बौरी, चेयरमैन, इनोसेंट हाट्र्स ग्रुप और श्रीमती आराधना बौरी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर - कॉलेजज, इनोसेंट हाट्र्स ग्रुप ने गेस्ट ऑफ ऑनर की भूमिका निभाई। समारोह की शुरुआत सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलित
करके की गई। इनोसेंट हाट्र्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के छात्रों ने गणेश वंदना प्रस्तुत की, इसके बाद दसवीं कक्षा के छात्रांके लिए पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। ट्रस्ट ने विद्यालयों के प्राचार्यों को शिक्षा के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों के लिए विजनरी प्रिसिपल अवार्ड प्रदान किया। मुखय अतिथि डॉ. पलक बौरी ने कहा कि विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यों तथा दसवीं कक्षा के टॉप अचीवर्स को सममानित करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि युवा छात्रों की प्रतिभा को प्रदर्शित करने और उन्हहें अपने जीवन में महान उँचाइयो ́ को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने का यह एक अच्छा अवसर है। दिशा - एक पहल के तहत, बौरी मेमोरियल ट्रस्ट वास्तव मेें समझता है कि सहभागी समर्थन के द्वारा ही समाज में सामाजिक विकास प्राप्त किया जा सकता है। उन्हो ́ने कहा कि हम हमेशा बेटी बचाओ - बेटी पढ ̧ाओ, गो ग्रीन, ड्रग्स को न कहें, प्लास्टिक को न कहें, डिजिटलीकरण और ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा शिविरों के आयोजन सहित विभिन्न कार्यक्रमो ́ के तहत समाज के लिए अपनी सेवाओं का योगदान देते रहेेंगे।
Innocent-Hearts-School-Jalandhar
Jagrati Lahar is an English, Hindi and Punjabi language news paper as well as web portal. Since its launch, Jagrati Lahar has created a niche for itself for true and fast reporting among its readers in India.
Gautam Jalandhari (Editor)