लुधियाना 26 मई (पारस दानिया)। लुधियाना में डीसीपी इन्वेस्टीगेशन हरमीत सिंह हुंदल की अगुवाई तले एंटी नारकोटिक्स सेल-एक पुलिस का नशा तस्करों पर शिकंजा जारी है। पुलिस ने डाबा क्षेत्र से एक आरोपी को दबिश देकर हेरोइन के साथ दबोचा है। जिसके कब्जे से 120 ग्राम हेरोइन, इलेक्ट्रॉनिक कंडा व ज़िप लॉक वाले मोम्मी पाउच बरामद किए हैं। जिसके खिलाफ थाना डाब्बा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे जानकारी सांझा करते एडीसीपी रुपिंदर कौर सरां, एसीपी पीबीआई एवं नारकोटिक अशोक कुमार ने बताया गिरफ्तार आरोपी मोहल्ला ढिल्लों नगर गली नंबर 8 का रहने वाला अमरजीत सिंह उर्फ निक्कू 45 वर्षीय है। जिसे बीते दिन सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर जसवीर सिंह कौलधार व उनकी पुलिस पार्टी में तैनात थानेदार तमन्ना देवी ने गुप्त सूचना के बाद दबिश देकर घर से दबोचा है। आरोपी ने रेड दौरान पुलिस को देख भागने के प्रयास में घर के ऊपर से नीचे छलांग लगाई गई। लेकिन उसका अंजाम आरोपी को भुगतना पड़ा। जिसके हाथ पांव में चोट लग गई। लेकिन आरोपी को अस्पताल ले जाया गया और उपचार मुहैया कराया गया जहां उसका मेडिकल करवा दिया गया है। आगे की पूछताछ के लिए आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड प्राप्त किया गया है।
- आरोपी की पत्नी पर भी पहले रिकवरी का मामला
इंस्पेक्टर जसवीर सिंह कौलधार ने बताया गिरफ्तार आरोपी अमरजीत सिंह पर पहले एक गैंबलिंग का मामला है। जिसने बताया वह वाहन मकैनिक है। आरोपी की पत्नी के खिलाफ भी पहले डेढ़ किलो हेरोइन के तहत मामला एसटीएफ में दर्ज है। जो 4 साल बाद जेल से आई है। रिमांड के दौरान पता लगाया जाएगा आरोपी नशा कहां से लेकर आता है और आगे किसे बेचता है।