लुधियाना की एंटी नारकोटिक्स सेल-दो की पुलिस ने थाना डिवीजन नंबर 4 के इलाके एक आरोपी युवक को चोरी के 22 मोबाइलों समेत काबू किया है। युवक अपराधी गतिविधियों से चोरी के मोबाइल खरीद कर आगे प्रवासी व भोलेभाले लोगों को बेचता था। जिसके खिलाफ पुलिस ने थाना डिवीजन नंबर दो में चोरी के तहत केस दर्ज किया है।आगे की संबंधित जानकारी सांझा करते डीसीपी इन्वेस्टीगेशन वरिंदर पाल सिंह बराड़ और एडीसीपी इन्वेस्टीगेश रूपिंदर कौर सरां ने बताया कि आरोपी की पहचान इस्लामगंज के मौहल्ला हरगोबिंदपुरा के रहने वाले प्रिंस कुमार उर्फ तोता 22 वर्ष के रूप में है। आरोपी को बीते दिन इंचार्ज इंस्पेक्टर अमृत पाल सिंह की अगुवाई तले एएसआई राजेश कुमार ने गुप्त सूचना के बाद सूफियां बाग चौंक के पास से ट्रैप लगाकर काबू किया है। मौके की पूछताछ में आरोपी द्वारा किए खुलासों की जानकारी देते राजेश शर्मा ने बताया कि आरोपी बीते लंबे समय से चोरी के मोबाइल खरीद कर आगे बेचने का कारोबार कर रहा है।आगे की कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड प्राप्त किया है। जिस दौरान पुलिस पता लगाएगी कि आरोपी उक्त मोबाइल किनसे खरीदता है।
विशेष बॉक्स- आरोपी कैसे करने लगा चोरी के मोबाइल खरीदने और बेचने का कारोबार
डीसीपी वरिंदर पाल सिंह बराड़ ने बताया कि आरोपी प्रिंस ने चार साल सोशल मीडिया यूट्यूब पर मोबाइल की रिपेयरिंग का काम सीखा। फिर घर में ही मोबाइल रिपेयर की शाप खोल कर काम करने लगा। जिसके चलते अज्ञात चोर उसे चोरी के मोबाइल सस्ते दाम में बेचकर जाते थे। जिनमें से कुछेक फोन वह रिपेयर कर आगे महंगे दाम पर प्रवासी एवं भोलेभाले लोगों को बेच देता था। बाद उसने घर में शाप बंद कर दी।उसके बाद भी आरोपी उसे घर के नजदीक चोरी के मोबाइल बेचकर जाते थे।