डिवीजन दो की पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी दबोच, चोरी की राशि को किया बरामद
लुधियाना 25 नवंबर (पारस दानिया)।
बैंकों से कैश लाने और जमा करवाने में सुरक्षा प्रदान करने वाली एसआईएस (SIS) कैश सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कैश अफसर द्वारा पांच लाख चुराकर रफ़ूचक्कर होने की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। डिवीजन दो की पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के पांच लाख भी बरामद कर लिए हैं। मामले की जानकारी में डिवीजन दो प्रभारी इंस्पेक्टर अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान रायकोट के गांव बसराओ का करमजीत सिंह पुत्र बलराज सिंह है।

बीते ने पुलिस को शिकायत कंपनी के ब्रांच हेड अनिमेष कुमार वास्तव की तरफ से प्राप्त हुई थी। जिसने बताया कि वह एसआईएस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में तैनात है। उनकी कंपनी विभिन्न बैंकों में से कैश लाने और जमा करवाने समय सुरक्षा प्रदान करने का काम करती है। बीते दिन उनकी एक टीम फोर्स ट्रैक्स गाड़ी में तैनात थी। जिसका ड्राइवर गुरदीप सिंह था। जिसमें दो गनमैन देवेंद्र पाल और प्यारा सिंह समेत दो कैश अफ़सर बलजिंदर सिंह और करमजीत सिंह मौजूद थे। टीम ने 1:00 बजे ब्राउन रोड स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक से कैश प्राप्त किया था। जिन्होंने आगे पक्खोवाल रोड पर उक्त बैंक की ब्रांच में जमा करवाना था। लेकिन टीम में मौजूद आरोपी करमजीत सिंह ने एकत्रित कैश 25 लाख की गिनती के समय उसमें से पांच लाख खुर्द बुर्द कर दिया और आरोपी बिन बताए खुद गायब हो गया। जिसके बाद पुलिस को सूचना प्राप्त हुई। आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई। जिसे 24 घंटे के भीतर दबोच लिया गया। जिसके कब्जे से चोरशुदा कैश बरामद कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई में आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाने वाला है।