महिला तस्कर पर पहले भी एक मामला, खुद भी नशा करने की आदी
- रिमांड दौरान आरोपियों से पुलिस करवाएगी खुलासे- डीसीपी वरिंदर सिंह बराड़
लुधियाना 25 नवंबर (पारस दानिया)। थाना डिवीजन नंबर छह के इलाके में चल रहे नशा तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ करते लुधियाना की एंटी नारकोटिक्स सेल-दो ने फिरोजपुर वासी सप्लायर और लुधियाना वासी महिला तस्कर को काबू किया है।जिनके कब्जे से पुलिस ने 140 ग्राम हेरोइन समेत 31 हज़ार ड्रग मनी और नशा तोलने के लिए रखा कंप्यूटर कंडा बरामद किया है। मामले की संबंधित जानकारी सांझा करते डीसीपी इन्वेस्टिगेशन वरिंदर पाल सिंह बराड़ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में फिरोजपुर के नूरपुर सेठा का रहने वाला संदीप उर्फ सीपू पुत्र यकूब मसीह है। जो तीसरी बार लुधियाना में नशा सप्लाई करने आया था। इसके अलावा गिरफ्तार की गई महिला तस्कर की पहचान मोहल्ला कोट मंगल सिंह की रहने वाली राजविंदर कौर उर्फ रज्जी के रूप में है।

आरोपियों को बीते दिन गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह ने कोट मंगल सिंह गली नंबर 34 के चौंक से काबू किया है। जिन्हें हिरासत में लेकर अगली कार्रवाई करते जब पूछताछ की गई तो खुलासों में सामने आया कि महिला खुद भी नशा करने की आदी है जिस पर पहले एक अपराधिक मामला दर्ज है। दोनों की पूछताछ में सामने आया की आरोपी संदीप महिला तस्कर को लुधियाना में नशे की सप्लाई पहुंचा कर जाता था। फिर आगे रज्जी अपने ग्राहकों को महंगे दाम पर बेचती थी। कारोबार ना होने के कारण चिट्टा बेचने लग गए। पुलिस आरोपीयों से और भी जानकारी की प्राप्ति के लिए न्यायालय में पेश कर रिमांड प्राप्त करेगी।