महानगर में हुक्के व ई-सिगरेट बेचने और पिलाने वाले बार/रेस्टोरेंट्स एवं चौरसिया शाप्स पर लुधियाना पुलिस की रेड
Nov6,2022
| Paras Dania/surinder Arora Soni | Ludhiana
विभिन्न स्थानों से सीआईए-एक ने दबोचे पांच और सीआईए-दो ने दबोचे तीन
- कब्जे से 19 हुक्के, तंबाकू पाइप सिगरेट के दो बाक्स,70 फ्लेवर समेत अन्य वस्तुएं बरामद- सीपी
युवाओं के शुरुआती नशे हुक्के,ई सिगरेट इत्यादि पर ऐक्शन लेते लुधियाना पुलिस कमिश्नरेट की सीआईए स्टाफ एक और दो ने बार, रेस्तरां एवं चौरसिया शाप्स पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने विभिन्न स्थानों से आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।जिनके कब्जे से पुलिस ने 19 हुक्के,70 स्मोक फ्लेवर,9 बाक्स कोयला,19 चिलम,11 पेपर पैकेट,एक चिमटी,9 चिमनियां,5 कलोटा,एक पाकट हुक्का, तंबाकू वाली सिगरे के पाइपें,33 हुक्के पाइंपे बरामद की है। उक्त उसी संबंध में आज प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी सांझा करते सीपी डाक्टर कौस्तुभ शर्मा आईपीएस ने बताया कि अक्सर देखने में आया है कि लुधियाना में कुछ पान शॉप्स या बार रेस्टोरेंट बच्चों, यंग ब्लड एवं युवाओं इत्यादि को नशे के फ्लेवर बेचकर नशे के दलदल में धकेलते हैं। जिस पर नकेल बनाने और युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए विशेष कदम उठाते हुए कल लुधियाना की सीआईए टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर साइलेंट रेड कर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके खिलाफ धारा 188 आईपीसी और तंबाकू एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
विशेष बाक्स -1- सीआईए-1 के इंचार्ज राजेश शर्मा व उनकी टीम की पांच स्थानों पर कार्रवाई
इंस्पेक्टर राजेश शर्मा की अगुवाई में पांच गठित टीमों ने डिवीजन पांच के एरिया में कार्रवाई करते मल्हार रोड पर स्थित पांच चौरसिया शॉप्स दबिश देकर पांच शॉप संचालकों को हुक्के व अन्य सामान समेत काबू किया है। पहले मामले में पुलिस ने रोहित चौरसिया को काबू किया है जो मोहल्ला पीरूबंदा का रहने वाला है। दूसरे मामले में पुलिस ने मोहल्ला गुरुदेव नगर के रहने वाले मोहित कुमार को काबू किया है। तीसरे मामले में पुलिस ने सर्किट हाउस नजदीक गोबिंद नगर के रहने वाले विनोद कुमार को काबू किया है। चौथे मामले में जोशी नगर निवासी नवीन चौरसिया को काबू किया गया है और पांचवे मामले में टीम ने गोबिंद नगर के रामजी पुत्र छोटेलाल को हिरासत में लिया है।
विशेष बॉक्स दो -एसीपी गुरप्रीत सिंह की अगुवाई तले सीआईए तीन द्वारा स्थानों पर कार्रवाई
एसीपी इन्वेस्टिगेशन-2 गुरप्रीत सिंह की अगुवाई तले सीआईए स्टाफ दो की पुलिस ने सराभा नगर और पीएयू के इलाके से तीन आरोपियों को काबू किया है। पहले मामले में पुलिस ने बीआरएस नगर डब्बू मार्केट से राहुल चौरसिया को काबू किया है जो सर्किट हाउस के नजदीक गोबिंद नगर का रहने वाला है। दूसरे मामले में पुलिस ने साउथ सिटी नजदीक रेसवे निकट से आरोपी हरीचंद को गिरफ्तार किया है जो गोबिंद नगर का ही रहने वाला है। और तीसरे मामले में पुलिस ने साउथ सिटी दुगरी नहर के पास से न्योमी रेस्टोरेंट के मैनेजर को काबू किया है जो राजगढ़ एस्टेट का रहने वाला अर्जुन सिंह है। पुलिस ने रेस्टोरेंट के मालिक पर भी केस दर्ज किया है।
Ludhiana-Police-Arrested-Accused-