लुधियाना एंटी नारकोटिक्स सैल-1 के हाथ लगी बड़ी कामयाबी,कारोबारी के घर पर चल रहा था जुआ, पुलिस ने रेड कर दबोचे डेढ़ दर्जन के करीब जुआरी
Oct26,2022
| Paras Dania | Ludhiana
-कब्जे से साढ़े बारह लाख कैश और तांश के बॉक्स बरामद
लुधियाना 26 अक्टूबर (पारस दानिया)। थाना मॉडल टाउन के संत फतेह सिंह नगर में एक कारोबारी की कोठी के भीतर चल रहे जुए पर एंटी नारकोटिक्स सैल-1 की पुलिस ने दबिश देकर 17 जुआरियों को साढ़े बारह लाख कैश और नो तांश के बॉक्स समेत गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ पुलिस ने गैंबलिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। उक्त उसी संबंध में आज जानकारी देते हुए एडीसीपी रुपिंदर कौर सरां और एसीपी पीबीआई एवं नारकोटिक अशोक कुमार ने बताया कि आरोपियों को सैल के इंचार्ज इंस्पेक्टर जसवीर सिंह कौलधार एवं एएसआई राजकुमार ने समेत पुलिस पार्टी के गुप्त सूचना के बाद दबिश देकर उक्त कोठी से रेड के दौरान रंगे हाथों जुए की रकम और तांश समेत परोल जुआ खेलते काबू किया है। सभी पकड़े गए आरोपी कारोबारी व बड़े व्यापारी बताए जा रहे हैं।मौके पर गिरफ्तार किए आरोपियों में भाई रणधीर सिंह नगर का रहने वाला कमल अरोड़ा, खुड्ड मोहल्ला का रहने वाला सुमित कुमार, अगर नगर का रहने वाला राकेश कुमार, संत फतेह सिंह नगर का रहने वाला सुनील गुप्ता, सराभा नगर डी ब्लॉक का रहने वाला अनिल कुमार, एसबीएस नगर का रहने वाला इंद्रपाल सिंह, मोहल्ला बसंत सिटी गरेवाल लाइन नजदीक का रहने वाला मनी चोपड़ा, अर्बन एस्टेट निवासी राजकुमार, चंडीगढ़ रोड़ सेक्टर 39 का रहने वाला सचिन उर्फ सोनू, गुरुदयाल एनक्लेव जमालपुर का रहने वाला रवि कुमार , इंडस्ट्रियल एरिया का निवासी नवीन कुमार उर्फ मोनू अग्रवाल, किचलू नगर निवासी अंकित अरोड़ा, एमआइज फ्लैट सेक्टर 32 का वासी रवि कुमार, मॉडल ग्राम निवासी प्रभजोत सिंह, पक्खोवाल रोड़ ओमेक्स का रहने वाला अभिषेक कपूर, दुगरी फेस वन का रहने वाला राजकुमार और बीआरएस नगर का रहने वाला रबसिमरन सिंह चावला शामिल हैं। पुलिस ने उक्त मामला बेलेबल फैंस होने के चलते आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया है।
Crime-News-Ludhiana