सूरत और लुधियाना के दो आरोपी नामजद, आरोपी को गिरफ्तार करने में मोती नगर पुलिस जुटी- इंस्पेक्टर संजीव कपूर
लुधियाना 23 अक्टूबर (पारस दानिया) मोती नगर पुलिस ने एक कोरियर कंपनी में सूरत से तस्कर के लिए भेजे नशीली गोलियों के पार्सल को बरामद कर भीतर से पच्चीस हज़र नशीली गोलियां ट्रामाडोल की कब्जे में ली है। पुलिस ने दुगरी निवासी मनप्रीत सिंह और दूसरे आरोपी नरेश भाई जिसने सूरत से कोरियर भेजा था। दोनों को नामजद कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। मामले की जानकारी देते मोती नगर प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कपूर ने बताया कि पुलिस को जानकारी में आर के रोड़ टरैकोन कोरियर कंपनी ऑपरेशन इंचार्ज ने बताया कि आरोपी मनप्रीत सिंह के नाम से 27 सितंबर को एक पार्सल जो सूरत से नरेश भाई की तरफ से आया था। लेकिन उससे पहले मनप्रीत नाम का एक शख्स वह एक महिला जो पार्सल के बारे में पता करने दफ्तर आए थे। लेकिन कुछ दिन बाद जगराओ सीआईए स्टाफ पुलिस कर्मी जगराओं सिटी में दर्ज हुए 19 सितंबर को फ्रॉड व अन्य धाराओं के तहत मामले का रिकॉर्ड हासिल करने संबंधी दफ्तर में आए थे। उसके बाद मामला शक्की पाए जाने पर पुलिस का सहारा लिया। जिस पर कार्रवाई करते मोती नगर पुलिस ने जब पार्सल चेक किया तो भीतर से नशीली गोलियां बिना बिल की बरामद हुई। एसएचओ संजीव कपूर ने बताया कि पुलिस को मनप्रीत सिंह के खिलाफ सूचना पहले से थी। पुलिस आरोपी की तलाश में थी। लेकिन आरोपी के खिलाफ जगराओं में नशीली गोलियों की एक बड़ी खेप बरामद होने का मामला है। जिसके चलते आरोपी फरार है। पुलिस उक्त मामले में आरोपी की जल्द गिरफ्तारी में जुटी है।