सीएलयू मामले में पूर्व डीएसपी सेखों ने कोर्ट में की यह रिक्वेस्ट
Oct28,2022
| Gautam Jalandhari | Ludhiana
सी एल यू मामले में आज लुधियाना अदालत में पेश नहीं हुए नवजोत सिद्धू अगली सुनवाई 4 नवंबर, पीड़ित पक्ष सेखों ने कोर्ट में किया चैलेंज
सी एल यू मामले में आज पूर्व डीएसपी द्वारा लुधियाना अदालत में लगाए गए पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु केस में सुनवाई थी जिसमें पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को गवाही के तौर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बुलाया गया था लेकिन पूर्व डीएसपी सेखो ने इस मामले में दोनों ही पक्षों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जरिए बातचीत करने की बात कही थी जिसको लेकर अदालत में अब 4 नवंबर को इस केस को लेकर सुनवाई होगी.
इस सबंद में जानकारी सांझी करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू के वकील ने कहा की आज सी एल यू मामले में दोनों ही पक्षों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के कोर्ट में सुनवाई थी लेकिन पूर्व डीएसपी सेखों ने हाई कोर्ट में चैलेंज करने की रिक्वेस्ट की है जिसके चलते कोर्ट ने 4 नवंबर की डेट फिक्स की है.
Ex-Clu-Case-Bharat-Bhushan-Ashu-Navjot-Singh-Sidhu-Ex-Dsp-Balwinder-Singh-Sekhon-Ludhiana-Court-