पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग ने कहा कि लोगों के दु:ख में केवल पुलिस ही काम आती है और लोगों के दु:ख को सांझा करती है। इसलिए प्रत्येक पुलिस अधिकारी को मेहनत और ईमानदारी के साथ अपनी डयूटी का निर्वाह करते हमेशा लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए।वे शुक्रवार को पुलिस लाईन में स्टाफ द्वारा आयोजित एक विदाई समारोह में बोल रहे है। इससे पहले पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग को सभी पुलिस अधिकारियों ने पगड़ी पहनकार और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। एसपी ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में किए गए कार्य को कभी भूला नहीं पाएंगे, क्योंकि इस कर्मभूमि पर काम करने का अवसर मिला और सभी पुलिस अधिकारियों का स्नैह और योगदान भी मिला। इन अधिकारियों के सहयोग और आपसी तालमेल के कारण कुरुक्षेत्र जिले में सभी बड़ी वारदातों को ट्रैस करने में सफलता भी मिली है।उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी की डयूटी और कर्तव्य है कि पूरे जिले की जान-माल की सुरक्षा को अपना समझे, इसी उदेश्य से ही पुलिस महकमे को बनाया गया है। इस जिले के नागरिकों, पत्रकार व छायाकर साथियों के सहयोग को भी कभी भूल नहीं पाएंगे, क्योंकि कोई भी संस्था अकेला काम नहीं कर पाती, किसी कार्य को करने और सफलता हासिल करने के लिए आपसी सहयोग और तालमेल की बहुत जरुरत रहती है। उन्होंने सभी अधिकारियों को मेहनत, ईमानदारी और सच्ची निष्टा से काम करने की अपील भी की है।इस विदाई समारोह में डीएसपी गुरमेल सिंह, डीएसपी तान्या सिंह, निरीक्षक केबल सिंह, निरीक्षक राजेश कुमार, निरीक्षक देवेन्द्र कुमार, निरीक्षक संदीप कुमार व रीडर सतीश कुमार ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि एसपी अभिषेक गर्ग के मार्गदर्शन में काफी कुछ सीखने को मिला और जितनी भी बड़ी वारदात जिले में हुई, उनकी सूझबुझ और सहनशीलता के साथ शीघ्र ट्रेस करने में सफलता मिली। इस मौके पर एडीए चंद्रमोहन व विकास, डीएसपी जितेन्द्र, डीएसपी धीरज, डीएसपी जगदीश राय, डीएसपी रमेश गुलिया, निरीक्षक दीपेन्द्र, संदीप, निर्मल सिंह, एलओ राजकुमार, पीआरओ नरेश कुमार, ओएसआई सुभाष सहित सभी थाना प्रभारी व चौंकी इंचार्ज मौजूद थे। बाक्स पुलिस अधीक्षक ने किया पुलिस सामुदायिक केन्द्र का अवलोकन पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग ने शुक्रवार को पुलिस सामुदायिक केन्द्र का अवलोकन करते हुए कहा कि इस सामुदायिक केन्द्र को पुलिस कर्मचारियों, अधिकारियों के साथ-साथ आम नागरिक भी प्रयोग कर सकेंगे। इस सामुदायिक केन्द्र को 6 कमरे, 2 हाल व तमाम सुविधाओं सुसज्जित किया गया है। इस सामुदायिक केन्द्र के लिए कुछ दाम भी तय किए है, जिसमें सिपाही और हवलदार के लिए 5100, एएसआई के लिए 6100, एसआई के लिए 7100, निरीक्षक के लिए 8100, डीएसपी व एसपी के लिए 11 हजार रुपए व आमजन के 15 हजार रुपए निर्धारित किए गए है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग को पुलिस अधिकारियों ने दी विदाई पार्टी 101
Jagrati Lahar is an English, Hindi and Punjabi language news paper as well as web portal. Since its launch, Jagrati Lahar has created a niche for itself for true and fast reporting among its readers in India.
Gautam Jalandhari (Editor)