श्री प्रेम धाम काकोवाल रोड में साप्ताहिक सत्संग सभा का शुभारंभ गौ पूजन के साथ हुआ। सर्वप्रथम श्री प्रेम धाम संकीर्तन मंडल की तरफ से प्रस्तुत गौवंदना के साथ महामंडलेश्वर मुकेशानंद गिरी जी ने तिलक-पूजन व परिक्रमा कर गौमाता को भोजन परोसकर नमन किया। मुकेशानंद गिरी जी ने गौमाता की धरती पर साक्षात मां का अवतार बताते हुए कहा कि जन्म देने वाली मां की सेवा से वंचित प्राणी अगर गौमाता की सेवा करे को उसे जिंदगी में कभी मां की कमी महसूस नहीं होगी। गौमाता हर सुख-दुख की घड़ी में हमारे अंग-संग रहकर मां की गोद जैसा प्यार देगी। घर आंगन खुशियों से महकता रहेगा। पुरातन काल में घर की दीवारों पर फर्श पर गाय के गोबर से लेप के महत्व से अवगत करवाते हुए गुरु जी ने कहा कि इस गोबर से निकलती खुशबू इंसान के भटकते मन के विचारों को शांत कर मां के प्यार जैसा अहसास करवाती थी। महिला संकीर्तन मंडल की तरफ से संसार के सभी प्राणियों के उत्थान के लिए प्रस्तुत शांति पाठ के साथ साप्ताहिक सत्संग सभा को विश्राम दिया। आरती के उपरांत श्री हरिभगवान को अर्पित भोग व चरणामृत दिव्य प्रसाद के रुप में वितरित हुआ। इस अवसर पर गोपाल दास , दीपक मनचंदा,सुदेश गोयल, रवि गोयल, पंडित सोहन लाल, रोबिन मित्तल, यदु सिंगला, प्रेम सिंगला, गौरव बंसल,ललित गोयल, गायन चाँद, नरेश कुमार, निर्मला देवी, दविंदर, राजेश कुमार, दीना नाथ, छोटा लाल, विपन शर्मा, विनोद गुप्ता, औ पी वालिए, अर्जुन सिंह, मनप्रीत सिंह, पल्ला राम नागरा, विनय कुमार, लक्समन सिंह, इन्दरपुल सिंह अरोड़ा ,मनोज शर्मा, रूबी ठाकुर,राजीव शर्मा,महेश सिंगला,अमित शर्मा, समीर अब्रोल, लखवीर सिंह,राजिंदर सिंह, राजिंदर पॉल शर्मा , बेअंत सिंह, आदि भी उपस्थित थे
Mukeshanand-Giri-Ji-Ludhiana-Religious- 77
Jagrati Lahar is an English, Hindi and Punjabi language news paper as well as web portal. Since its launch, Jagrati Lahar has created a niche for itself for true and fast reporting among its readers in India.
Gautam Jalandhari (Editor)