2014 तक भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में 11 वें स्थान पर थी अब मोदी ने उसे सातवें स्थान पर पहुंचाया विकास गति से जारी - तरूण चुघ मोदी ने भारत को विश्व की तीव्रगति से बढने वाली अर्थव्यवस्था बनाया - तरूण चुघ अमृतसर - भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री तरुण चुघ ने बयान जारी कर कहा की प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकाल का आकलन करने से पहले 2014 में अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री स.मनमोहन सिंह की सरकार द्वारा उन्हें सौंपी गई चरमराती हुई अर्थव्यव्स्था घोटाले ,बैंकिन्ग सैक्टर की अमियमितता आदि परिस्थितियों पर निगाह रखनी पडेगी। चुघ ने कहा की 2014 में हमारे देश की अर्थव्यवस्था 2 ट्रिलियन के आकर के साथ विश्व में 11वें नंबर पर थी। 5 साल के बाद आज 7वें नंबर पर आये हैं और मोदी सरकार की नीतियों के कारण 2024 तक हम 5 ट्रिलियन इकोनॉमी के लक्ष्य को प्राप्त करके विश्व पटल पर अपनी उपस्थित दर्ज करेगें। चुघ ने कहा की प्रधानसमंनत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 5 साल के निर्णयों को बारीकी से देखें तो हमारी नीति और नीयत बिल्कुल साफ़ है। इसीलिए सरकार ने 5 साल के अंदर इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए ढेर सारे काम किये है। चुघ ने कहा की नई रेल लाइनों के निर्माण में दोगुना प्रगति हुई है, पहले सालाना 1,727 किमी बनती थी अब 3,035 किमी बनती हैं, इसका दोहरीकरण, चौड़ीकरण 1,875 से बढाकर 5 हजार किमी तक बढ़ाया और रेलवे लाइन का विद्युतीकरण 3,038 किमी से बढाकर 13,687 किमी तक पहुंचाया। । उन्होनें कहा की देश में पहले केवल 65 एयरपोर्ट थे आज 102 एयरपोर्ट के साथ भारत अपने आप को दुनिया के नक़्शे पर मजबूती के साथ लेकर जा रहा हैं। चुघ ने कहा की नेशनल हाईवे पहले प्रतिदिन 12 किमी बनते थे अब प्रतिदिन 20 किमी बनते हैं, ग्रामीण सड़क पहले 70 किमी प्रतिदिन बनती थी अब 133 किमी प्रतिदिन बनती है। पहले 55 प्रतिशत गांव तक सड़कें पहुंचती थी, अब 91 प्रतिशत गावों तक सड़क पहुँचाने का काम मोदी सरकार ने किया है। चुघ ने कहा की इंफ्रास्ट्रक्चर और वातावरण इकोनॉमी को आगे बढ़ाने के लिए रास्ता बनाया गया है, उसके साथ मोदी सरकार आगे बढ़ रही है। चुघ ने कहा की भ्रष्टाचार का जहां तक सवाल है, आज 5 साल सरकार चलने के बाद भी विरोधी दल हमारी सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा सकते ।
Tarun-Chugh-Bjp-On-Economy- 111
Jagrati Lahar is an English, Hindi and Punjabi language news paper as well as web portal. Since its launch, Jagrati Lahar has created a niche for itself for true and fast reporting among its readers in India.
Gautam Jalandhari (Editor)