भारत में सोमवार को 10,584 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 78 मरीजों की मौत हुई है। सोमवार को नए मामलों का यह आंकड़ा पिछले छह हफ्तों में सबसे ज्यादा है।महाराष्ट्र में कोरोना का प्रकोप सबसे ज्यादा है। हालात पर काबू कैसे पाया जाए, इस पर चर्चा के लिए सीएम उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को बीएमसी कमिश्नर और अधिकारियों के साथ एक रिव्यू मीटिंग बुलाई है। दूसरी तरफ, पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह भी हेल्थ एक्सपर्ट्स और सीनियर ऑफिसर्स के साथ कोविड के हालात का रिव्यू करेंगे।पिछले हफ्ते में महाराष्ट्र के कोरोना केसेज में 81% का इजाफा देखने को मिला है। इसके अलावा मध्य प्रदेश और पंजाब ऐसे राज्य हैं जहां मामले 30% से ज्यादा बढ़े हैं। जम्मू और कश्मीर, छत्तीसगढ़ और हरियाणा की स्थिति भी चिंताजनक है। चंडीगढ़ में भी केसेज 43% बढ़ गए हैं। -मंगलवार को पिछले कुछ दिनों की तुलना में कमी देखने को मिली है स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 10,584 नए केस दर्ज होने के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,10,16,434 हो गई है पिछले 24 घंटे में 78 मरीज़ों की वायरस की वजह से जान गई है देश में अब तक वायरस की वजह से 1.56 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में 13,255 मरीज ठीक हुए हैं देश में अब तक 1,07,12,665 लोग कोरोना को हराने में कामयाब रहे हैं। देश में कोरोना के एक्टिव मामलो की संख्या 1,47,306हो गई है
Jagrati Lahar is an English, Hindi and Punjabi language news paper as well as web portal. Since its launch, Jagrati Lahar has created a niche for itself for true and fast reporting among its readers in India.
Gautam Jalandhari (Editor)