लुधियाना देहात के एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल द्वारा नशा तस्करों एवं लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाई गई विशेष मुहिम को उस समय बड़ी सफलता मिली जब थाना दाखा की पुलिस पार्टी द्वारा चार किलोग्राम अफीम बरामद करके तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।दाखा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रेम सिंह भंगू ने बताया कि एएसआई जगदीश सिंह पुलिस पार्टी समेत मेन चौक मंडी मुल्लापुर में मौजूद थे। वहां पर उन्हें सूचना मिली कि आबिद हुसैन, बलविंदर सिंह और सुखविंदर सिंह उर्फ राजू बाहरी राज्यों से भारी मात्रा में अफीम लेकर पंजाब में स्मगलिंग का धंधा करते हैं।वह तीनों व्यक्ति आज भी मोटरसाइकिल पर लुधियाना साइड से भारी मात्रा में अफीम लेकर आ रहे हैं। जोकि गांव हसनपुर, भनोहड और जांगपुर से होते हुए जीटी रोड से सुधार साइड को जाएंगे। सूचना के आधार पर रायकोट रोड चौक रकबा पर नाकाबंदी करके तीनों व्यक्तियों को मोटरसाइकिल पर चार किलो अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।आबिद हुसैन निवासी गांव रोह जिला नवादा, बिहार, तत्काल निवासी किरायेदार डा. अरोड़ा उषा किरण वाली गली नई आबादी अकालगढ़ थाना सुधार, बलविंदर सिंह और सुखविंदर सिंह निवासी गांव कोठे शेरजंग जगराओं के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अधीन थाना दाखा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Police-Action-Against-Drug-Traffickers-Three-Arrested-Four-Kg-Of-Opium-Recovered
Jagrati Lahar is an English, Hindi and Punjabi language news paper as well as web portal. Since its launch, Jagrati Lahar has created a niche for itself for true and fast reporting among its readers in India.
Gautam Jalandhari (Editor)